कम्पनी के बारें में
* आकृति कम्प्यूटर भारत की एक बहु सेवा प्रदाता कम्पनी हैं. हमारे आयोग की संरचना एवं बिक्री सेवा भारत की बहुसेवा प्रदाता कम्पनीयों में सबसे अच्छा है, विशेष रूप से पैन कार्ड, सभी प्रकार के बीमा, मोबाइल रिचार्ज, आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS)।
* आकृति कम्प्यूटर भारतीय बीमा संस्थान द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था हैं, जिसकी रजिस्ट्रेसन संख्या I-111131N0045261 हैं. आकृति कंप्यूटर में सभी प्रकार की जनरल इंश्योरेंस की सुबिधा उपलब्ध हैं. यहाँ पर दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, ट्रक, ट्रैक्टर, सभी प्रकार के वाहन की बीमा, सामान की बीमा, दुकान की बीमा, जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा, पुरे परिवार की बीमा इत्यादि सेवाएँ उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं।
* आकृति कम्प्यूटर मिनी बैंकिंग सेवाओं जैसे आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS), मोबाइल पॉइंट ऑफ़ सेल (MPOS), घरेलु मनी ट्रांसफर जैसे मोबाइल और डीटीयच रिचार्ज, इलेक्टिक बिल भुगतान, पैन कार्ड, बस टिकट, रेलवे आरक्षण एवं बीमा प्रीमियम भुगतान आदि सेवाएँ प्रदान करती है।
कम्पनी के मिशन के बारें में
* आकृति कम्प्यूटर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण भारत में स्वरोजगार का दायरा बढ़ाना और बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता को आसान बनाना है. हम सभी बैंकिंग लेन-देन के लिए CSC DIGIPAY AePS सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं. आकृति कम्प्यूटर मुख्य रूप से भारत के हर कोने में पैन कार्ड एवं बैंकिंग सुबिधाएँ प्रदान करने लिए लगातार काम कर रही हैं।
* हमने देखा है कि महज पैन कार्ड, घरेलु मनी ट्रांसफर जैसे मोबाइल और डीटीयच रिचार्ज, इलेक्टिक बिल भुगतान, बस टिकट, रेलवे आरक्षण एवं बीमा प्रीमियम भुगतान आदि सेवाओं के लिए लोगो को मीलों की दुरी तय करके जाना पड़ रहा है।
स्मार्ट पैन एजेन्सी क्या करती है
* आकृति कम्प्यूटर भारत में सर्वश्रेष्ठ पैन कार्ड सेवा प्रदान करने वाली कम्पनीयों में से एक है, हमने इसे अपने सेवा में सामिल किया क्योंकि हमने देखा की लोगो को पैन कार्ड बनवाने के लिए मीलों की दुरी तय करके जाना पड़ रहा है।
* स्मार्ट पैन सेंटर में एक ब्यक्ति नए पैन कार्ड बनवाने एवं पुराने पैन कार्ड में सुधार करवाने हेतु आवेदन कर सकता है. हमारी कम्पनी ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने एवं सेन्टर ले के भी पैन कार्ड बनाने की सुबिधा प्रदान करती है. जहाँ से पैन नंबर मिलेगा 2 से 3 दिन में पैन की फोटो कॉपी 5 से 6 दिन में एवं 15 दिन के अन्दर आपके घर पहुच जाएगा।